IND vs SA 3rd T20I: हार्दिक पंड्या जैसा कोई नहीं… ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी, रचा इतिहास

Hardik Pandya vs South Africa: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20I सीरीज के तीसरे मैच में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने एक ऐसा कमाल किया जो इससे पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट काफी खास रहा. इस विकेट के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

हार्दिक पंड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट हासिल करके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने. इसी के साथ हार्दिक अब दुनिया के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने T20I में 1000 से ज्यादा रन बनाए और 100 विकेट भी लिए हैं. इससे पहले शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा ये कारनामा कर चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है.

T20I में 1000+ रन और 100+ विकेट (फुल मेंबर टीम)

शाकिब अल हसन
सिकंदर रजा
मोहम्मद नबी
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या जैसा कोई नहीं…

इसके अलावा, हार्दिक भारत के पहले ऑलराउंडर हैं जिन्होंने T20I में 100 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के बाद वह कुल तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं जो इस क्लब में शामिल हुए हैं. इससे पहले पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्कों का शतक भी पूरा किया था, और अब 100 विकेट के साथ वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 100 विकेट और 100 छक्के लगाए हैं. बता दें, हार्दिक की बल्लेबाजी भी कमाल की रही है. वह T20I में 1900 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनकी स्ट्राइक रेट हमेशा शानदार रही है. उनकी ताकतवर हिटिंग से वे मैच का रुख पलभर में बदल देते हैं.