IND vs SA 3rd T20I: भारत की दमदार वापसी, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20I मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय टीम के पक्ष में रहा, जहां गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को मात्र 118 रनों पर सीमित कर दिया. अर्शदीप सिंह ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट चटकाए. हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी एक-एक सफलता मिली.