भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईजेग स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का है, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरा दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. पिच रिपोर्ट के अनुसार, वाइजैग की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर मानी जाती है, जहां स्पिनर मध्य ओवरों में दबाव बना सकते हैं.