भारतीय टेस्ट टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस इस मुकाबले की दोनों पारियों में वह फेल रहे. वह मैच की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में दूसरी पारी में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप रहे, जिसके चलते उन्हें अपने शानदार करियर में पहली बार एक बुरा दिन देखने को मिला.
जायसवाल के साथ पहली बार हुआ ये ‘हादसा’
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने 124 रनों का टारगेट रखा. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत को पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बड़ा झटका लगा. वह 4 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए. बता दें, भारत में ये पहला मौका था जब यशस्वी जायसवाल टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए. इससे पहले उन्होंने भारत में खेल सभी 12 टेस्ट मैच में कम से कम 1 रन जरूर बनाया था.
इस खराब प्रदर्शन का असर उनके औसत पर भी बड़ा. दरअसल, टेस्ट में उनका औसत अब 50 से कम हो गए है. इस टेस्ट से पहले उनका औसत 51.65 का था, लेकिन इस डक ने उनके आंकड़ों पर गहरा असर डाला. अब 27 टेस्ट में उनके 2440 रन हैं और औसत 50 के नीचे खिसककर 49.79 पर आ गया है. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से ही धमाल मचाया था. सिर्फ 21 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक ठोककर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा.
अफ्रीका के खिलाफ खराब रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 3 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. लेकिन इन मैचों में वह 10.33 के खराब औसत से 62 रन ही बना सके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर 28 रन ही है. यानी इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला एक बार भी नहीं चला है.