IND vs SA: साउथ अफ्रीका के ब्रीत्ज्के क्यों टीम इंडिया के गेंदबाजों को लगातार पीट रहे हैं, खुद बताई वजह

Matthew Breetzke: रांची में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने रायपुर में जबरदस्त पलटवार किया. इस टीम ने 359 रनों के लक्ष्य को चार गेंद पहले भेदा. साउथ अफ्रीका की जीत में एडेन मारक्रम ने शानदार शतक लगाया लेकिन इसके साथ-साथ मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने भी ऐसी पारी खेली जिसने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ब्रीत्ज्के ने उस मुकाबले में 64 गेंदों में 68 रन बनाए. रांची वनडे में भी इस खिलाड़ी ने 80 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी. सवाल ये है कि पहली बार भारत आए ब्रीत्ज्के आखिर कैसे भारतीय गेंदबाजी को इतनी आसानी से खेल रहे हैं. ब्रीत्ज्की ने विशाखापत्तनम वनडे से पहले खुद इसकी वजह बताई.

ब्रीत्ज्के बोले- भारत की पिच हैं शानदार

विशाखापत्तनम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रीत्ज्के ने कहा कि वो भारत में बल्लेबाजी का लुत्फ ले रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं बल्लेबाजी काफी ज्यादा इंजॉय कर रहा हूं, गेंदबाजों का नहीं पता. मैं पाकिस्तान से खेलकर आया हूं लेकिन वहां पिच बैटिंग फ्रेंडली नहीं थी. यहां पाकिस्तान से काफी ज्यादा अलग हालात हैं. ब्रीत्ज्के ने आगे कहा कि ड्यू भी एक बहुत बड़ी वजह है. साउथ अफ्रीका ने दोनों ही मैचों में चेज़ किया है और रात को गिरने वाली ओस ने गेंदबाजी को मुश्किल किया है, वहीं गेंद बल्ले पर आसानी से आती है.

लोअर ऑर्डर से मिलता है कॉन्फिडेंस

ब्रीत्ज्के ने आगे कहा कि उन्हें लोअर ऑर्डर से भी काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. उनके मुताबिक मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश की अच्छी पावरफुल बैटिंग की वजह से साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाज खुलकर खेल पाते हैं. बता दें ब्रीत्ज्के ने 11 वनडे मैचों में ही 682 रन बना दिए हैं. उनका वनडे औसत 68.2 है और वो 6 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया को अगर वनडे सीरीज जीतनी है तो इस बल्लेबाज को जल्द आउट करना होगा नहीं तो टेस्ट की तरह वनडे में भी खराब नतीजा देखने को मिल सकता है.