India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम पर खेला जाना है. उस मैच से पहले टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले टॉस जीतने के फंडे के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कटक में खेले जाने वाले पहले T20 में वो टॉस जीतने के लिए क्या करने वाले हैं?
टॉस जीतने के लिए सूर्यकुमार आजमाएंगे ये तरीका
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कटक में खेले जाने वाले पहले T20 में टॉस जीतने के लिए वो भी केएल राहुल वाला तरीका आजमाते दिखेंगे. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग में खेले आखिरी वनडे में बाएं हाथ से सिक्का उछाला था और टॉस जीता था. ऐसा कर उन्होंने वनडे में लगातार 20 टॉस हारने के भारत के सिलसिले को तोड़ा था. अब सूर्यकुमार यादव भी कटक में बाएं हाथ से सिक्का उछालकर टॉस जीतना चाहते हैं.