IND vs SA: कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की टीम के पक्ष में टॉस आया. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बाद में इस मैदान पर बहुत ज्यादा ओस भी नजर आया.
टॉस जीतने के बाद अफ्रीका को गेंद के साथ अच्छी शुरुआत भी मिली. उसके बाद भी उनकी टीम मैच में बहुत पीछे रह गई. जिसका कारण हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया. एडेन हार के बाद बहाना बनाते हुए नजर आए.
पिच में ही कमी निकालने लगे कप्तान एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा समय नहीं बिता सके. 101 रनों की शर्मनाक हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, ‘हां, गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ अच्छी बातें दिखीं. मैच की शुरुआत जिस तरह हुई, वह बहुत अच्छी रही. हमने शुरू से अच्छा करने पर जोर दिया था और वह हम कर पाए. इस बात पर हमें गर्व है. बल्लेबाजी के नजरिए से ऐसा हो जाता है इस फॉर्मेट में, दुख की बात है कि पहला मैच ही ऐसा रहा, लेकिन अब इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. अगला मैच कुछ ही दिनों में है, फिर कोशिश करेंगे.’
बाराबती स्टेडियम की पिच में कमी निकालते हुए एडेन मार्करम ने कहा, पिच थोड़ी चिपचिपी थी. गेंद पर अच्छा उछाल था और पूरी पारी में गेंद रुककर आ रही थी.’ हालांकि इसे कप्तान का बहाना ही कहा जा सकता है. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मैदान पर समय बिताने का प्रयास ही नहीं किया. ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी और ज्यादा आसान हो गई थी.
बल्लेबाजों ने किया कप्तान मार्करम को निराश
पहले ओवर से ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे सरेंडर होते हुए नजर आए.जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, ‘175 रन का स्कोर हम स्वीकार कर लेते. हमें लगता था कि हम इसे चेज कर लेंगे. हां, कुछ जगहों पर 10-15 रन और कम किए जा सकते थे, लेकिन फिर भी हम 175 रन से खुश थे. बस बल्ले से थोड़ा और अच्छा करना था, जो हम नहीं कर पाए. आजकल टी20 में समय बहुत कम मिलता है. चारों तरफ देखने और सेट होने का मौका ही नहीं मिलता. लेकिन सबसे बड़ी बात यही रही कि हम बल्ले से बेहतर नहीं खेल पाए. हम कल बातचीत करेंगे और इस फॉर्मेट में पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देंगे.’