भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा, शानदार रिकॉर्ड के साथ उतरेंगे. विशाखापट्टनम का मैदान विराट कोहली को बेहद पसंद है, जहां उन्होंने सात वनडे मैचों में 587 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने से मात्र 90 रन दूर हैं, ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस मैदान पर सात मुकाबलों में 355 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने के करीब हैं, और ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय होंगे.