पिछले कई महीनों से भारतीय क्रिकेट फैंस जो देखना चाहते थे, वो नजारा अब जल्द ही उनकी आंखों के सामने आने वाला है. टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके यशस्वी वनडे फॉर्मेट में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जायसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद ये साफ हो गया क्योंकि टीम के नियमित ओपनर और कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
डेब्यू के बाद पहली बार दिखेंगे जायसवाल
रविवार 23 नवंबर को BCCI ने तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया. इस स्क्वॉड को लेकर काफी उत्सकुता थी क्योंकि कप्तान गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके थे. ऐसे में ये देखना था कि कप्तानी किसे मिलती है और प्लेइंग-11 में इन दोनों स्टार बल्लेबाजों की जगह कौन लेता है. ओपनिंग को लेकर शायद ही किसी को संदेह रहा होगा कि ये जिम्मेदारी जायसवाल को मिलेगी.
जायसवाल ने अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ आया था और उन्होंने 15 रन बनाए थे. मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि अय्यर की जगह चौथे नंबर पर किसे उतारा जाएगा और इसके लिए स्क्वॉड में 3 दावेदार हैं. इसमें पहला नाम तो ऋतुराज गायकवाड़ का है, जो वैसे तो बैकअप ओपनर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए अगर चौथे नंबर पर उतारा जाता है तो हैरानी नहीं होगी. मगर असली टक्कर ऋषभ पंत और तिलक वर्मा के बीच है.
तिलक वर्मा पर भारी पंत का पलड़ा?
बाएं हाथ के ये दोनों ही बल्लेबाज कई महीनों बाद इस टीम में लौट रहे हैं. अनुभव और प्रतिष्ठा को देखते हुए पंत का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि वो विकेटकीपर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं, जिससे कप्तान राहुल पर भार कुछ कम होगा. हालांकि पंत ने अगस्त 2024 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है और इस फॉर्मेट में उनकी पिछली बड़ी पारी जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी, जिसमें उन्होंने शतक लगाया था. साथ ही लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल में वो कुछ खास असर नहीं छोड़ सके हैं.
तो क्या तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है? तिलक ने हाल ही में टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसके बाद से ही उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं चला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर सके थे, जबकि साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज की 3 पारियों में वो 79 रन ही बना सके थे. ऐसे में ये सेलेक्शन सबसे ज्यादा रोचक होगा. मगर ऐसा लगता है कि फिलहाल पंत को यहां मौका मिल सकता है.
बॉलिंड डिपार्टमेंट में नहीं ज्यादा सिरदर्द
वहीं ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है और उनका वॉशिंगटन सुंदर के साथ खेलना तय है, जबकि कुलदीप यादव के साथ मिलकर स्पिन अटैक भी पूरा करेंगे. मगर क्या नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल पाएगा, ये कहना मुश्किल है. तेज गेंदबाजी का जिम्मा इस सीरीज में भी मुख्य रूप से अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा संभालते हुए दिखेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा