IND vs SA: भारत को सीरीज जिताएंगे रोहित-विराट? विशाखापट्टनम मैच से पहले साउथ अफ्रीका को डरा रहा ये आंकड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच चरम पर है. पहला मैच भारत ने जीता, दूसरा साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए अपने नाम किया और अब सीरीज 1-1 से बराबर खड़ी है. यानी विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज का डिसाइडर मुकाबला होगा. टीम इंडिया अपने घर पर वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी. वहीं, अफ्रीका की नजर 10 साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने पर होगी.

भारत को सीरीज जिताएंगे रोहित-विराट?

ऐसे हाई-प्रेशर मैचों में भारतीय फैंस की नजरें हमेशा दो खिलाड़ियों पर सबसे पहले जाती हैं, जो हिटमैन रोहित शर्मा और चेज मास्टर विराट कोहली हैं और इसके पीछे वजह भी बिल्कुल साफ है. दोनों सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड वनडे सीरीज के डिसाइडर मैचों में कमाल का रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक 15 डिसाइडर वनडे पारियों में 791 रन ठोके हैं. उनका औसत 52.73 का है और हाईएस्ट स्कोर नाबाद 209 रन है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. यानी जब सीरीज दांव पर लगी हो, तब रोहित ने हमेशा बड़ा स्कोर खड़ा करने या पीछा करने में अहम भूमिका निभाई है.

विराट कोहली भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने 14 डिसाइडर पारियों में उन्होंने 595 रन बनाए हैं, औसत 42.50 का रहा है. जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम हैं, जबकि सबसे बड़ी पारी 113 रनों की रही है. खास बात ये है कि कोहली का रिकॉर्ड चेज करते हुए और भी शानदार हो जाता है, दबाव में रन चेज करना उनका पुराना शौक रहा है. इस सीरीज में वह काफी अच्छी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं और 2 मैचों में दो शतक लगा चुके हैं. ऐसे में फैंस को उनके एक और शतक की उम्मीद रहने वाली है.

सीरीज में विराट का दबदबा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली का दबदबा रहा है. वह 2 मैचों में 118.50 के औसत से 237 रन बना चुके हैं. फिलहाल वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 150 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. वहीं, रोहित ने 2 मैचों में 71 रन ठोके हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.