महेंद्र सिंह धोनी का शहर रांची एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है. करीब तीन साल बाद JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच होने जा रहा है और इसकी दीवानगी ऐसी है कि सर्दी की कड़क रात में भी हजारों क्रिकेट फैंस आधी रात से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लग गए. जैकेट, मफलर, टोपी और कंबल ओढ़े लोग बैरिकेड्स के पीछे अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, सिर्फ इसलिए कि सुबह 9 बजे काउंटर खुलते ही उन्हें भारत के अपने चहेते सितारों रोहित शर्मा, विराट कोहली को लाइव खेलते देखने का मौका मिल जाए.
टिकट के लिए रात 12 बजे से लगी कतारें
JSCA स्टेडियम में होने वाले इस इंटरनेशनल मैच के लिए आज यानी 25 नवंबर की सुबह 9:00 से 3:00 तक JSCA स्टेडियम के बाहर बने 6 टिकट काउंटर से ऑफलाइन टिकट की बिक्री होगी, लेकिन क्रिकेट की दीवानगी ऐसी है की फैंस रात 12:00 से ही स्टेडियम के बाहर काउंटर टिकट वाले लाइन के बैरिकेडिंग में लग गए. बता दे इस मैच के लिए टिकटों के कीमत 1200 से लेकर 12,000 रुपए तक का रखी गई है. जिसमें अलग-अलग विंग के लोअर टियर और ऊपर टियर के लिए अलग-अलग दाम रखे गए हैं, इसके साथ ही हॉस्पिटैलिटी की सुविधा के साथ टिकटों के दाम अलग हैं.
बता दें, ऑफलाइन टिकट के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें दो काउंटर पर जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदा था उन्हें रसीद दिखाने पर ऑफलाइन टिकट वहां से दिया जाएगा, जबकि एक काउंटर महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं, एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 2 टिकट मिलेगी और उसे आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा टिकटोक की कालाबाजारी रोकने और टिकट काउंटर पर फैंस को व्यवस्थित तरीके से टिकट मिल सके इसके लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
पहले बेच में 5 खिलाड़ी पहुंचेंगे रांची
भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी आज ही रांची पहुंचेंगे जिसमें ऋतुराज गायकवाड, हर्षित राणा ,तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. जबकि बाकी भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी 27 नवंबर को गुवाहाटी से रांची पहुंचेगी, खिलाड़ी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट एयरपोर्ट से निकलकर सीधे रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे, जहां वह लोग ठहरेंगे और 28 और 29 नवंबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे.