IND vs SA: टीम इंडिया की ‘लकी जोड़ी’ का खेलना तय, लखनऊ में साउथ अफ्रीका हारी तो लगातार 14वीं बार होगा ऐसा

IND vs SA, Lucknow T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20 की सीरीज का चौथा मैच लखनऊ में है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारी कसकर है. और, इस मैच के दोनों टीमों के लिए मायने भी खूब हैं. भारत अगर लखनऊ में जीतता है तो T20 सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका जीतती है तो मुकाबला फिर से बराबरी का हो जाएगा. और, उस केस में सीरीज का आखिरी T20 दिलचस्प हो जाएगा. 5 T20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है.

टीम इंडिया की ‘लकी जोड़ी’

दोनों टीमें लखनऊ में जीत की बांट जोह रही हैं. मगर बिना सॉलिड टीम कॉम्बिनेशन के जीत मुश्किल है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि लखनऊ की कंडीशन में भारत और साउथ अफ्रीका किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती हैं. सबसे पहले टीम इंडिया की बात अगर करें तो उसके लिए उसकी लकी जोड़ी का खेलना तय लग रहा है. लकी जोड़ी से यहां मतलब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी से है.

कुलदीप-वरुण के होते 8 में से 7 मैच जीते

अब आप कहेंगे कि ये जोड़ी लकी कैसे है? तो साल 2025 में जिन 8 कम्पलीट हुए T20I मैचों में कुलदीप और वरुण साथ में खेले हैं, उसमें से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज के तीसरे मैच में भी कुलदीप और वरुण साथ में खेले थे और भारत ने धर्मशाला में खेले उस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी. अब बारी लखनऊ में सीरीज सील करने की है. और, ऐसे में इस जोड़ी के असर को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रख सकता है.

लखनऊ में जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड

लखनऊ में टीम इंडिया अपना चौथा T20 खेलने उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां उसका ये पहला T20 होगा. इससे पहले लखनऊ में खेले तीनों T20 भारत ने जीते हैं. उनमें से 2 T20 में कुलदीप यादव खेले हैं और उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिलता है तो वरुण चक्रवर्ती पहली बार लखनऊ में T20 मुकाबला खेलेंगे.

भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

आइए अब जरा चौथे T20I के लिए भारत और साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं.

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, रीजा हेडरिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉस, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी

लखनऊ में खेले T20 में अपने 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया अगर जीतती है तो ये उसकी लगातार 14वीं T20 सीरीज जीत होगी. वहीं उस सूरत में साउथ अफ्रीका को 29 मैचों में अपनी 19वीं हार से दो-चार होना पड़ेगा.