कोलकाता टेस्ट में करारी हार झेलनी वाली टीम इंडिया अब हर हाल में गुवाहाटी में वापसी करना चाहती है. टीम इंडिया अब सीरीज तो जीत नहीं सकती लेकिन गुवाहाटी में हार का मतलब एक बार फिर क्लीन स्वीप होना होगा. ऐसे में भारतीय टीम ने इस हार को टालने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जबरदस्त अभ्यास किया. हालांकि ये अभ्यास ऐसा था जो खिलाड़ियों को चोटिल तक कर सकता था. बता दें कोलकाता में मंगलवार को भारत के दो खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन एक ही पैड पहनकर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. स्पिनर्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने एक ही पैड पहनकर बल्लेबाजी की जिससे उन्हें चोट तक लग सकती थी.
खिलाड़ियों को लग सकती थी चोट
ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया ने 3 घंटे तक प्रैक्टिस की जिसमें बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ खेलते दिखाई दिए. हैरान की बात ये है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अपने दाएं पैर का पैड नहीं पहना हुआ था और वो स्पिनर्स का सामना कर रहे थे. टर्न लेती गेंदों के सामने सामने वाले पैर का पैड नहीं पहनने से गेंद उन्हें लग सकती थी और वो चोटिल हो सकते थे. कुछ ऐसा ही जुरेल ने भी किया. इस खिलाड़ी ने भी दाएं पांव का पैड नहीं पहना था और वो लगातार रिवर्स स्वीप की प्रैक्टिस कर रहे थे. टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो पांव पर गेंद लगने से बचना चाहते थे. वो अपने फुटवर्क को सही करना चाहते थे लेकिन इसमें काफी ज्यादा रिस्क था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब खिलाड़ियों ने इस तरह की प्रैक्टिस की हो.
साई सुदर्शन पर गंभीर की नजर
बड़ी बात ये है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने साई सुदर्शन पर कड़ी नजर रखी हुई थी. शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना भी मुश्किल है, वो गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं इसलिए सुदर्शन उनकी जगह ले सकते हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि साई सुदर्शन तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष करते नजर आए. आकाश दीप ने साई सुदर्शन को कई बार छकाया और नेट गेंदबाजों ने भी इस बल्लेबाज को परेशान किया. गंभीर और बैटिंग कोच कोटक ने उनके ब्रेक के दौरान कई बार बातचीत की. हैरानी की बात ये है कि वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ 6 खिलाड़ी आए, जिसमें रवींद्र जडेजा भी शामिल थे, जिन्होंने सबसे देरी तक बल्लेबाजी की.