भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं, जिनको नियमित कप्तान शुभमन गिल के कोलकाता टेस्ट मैच में अनफिट होने के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गिल कोलकाता टेस्ट मैच के बीच दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में खिंचाव की समस्या के चलते बाहर हो गए थे, जिसके बाद वह इस टेस्ट मैच के लिए भी पूरी तरह फिट नहीं हो सके। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद टॉस के समय जहां अपनी खुशी को जाहिर किया तो वहीं उन्होंने शुभमन गिल की इंजरी को लेकर भी अपडेट दिया।
मैं इस जिम्मेदारी को मिलने पर काफी खुश हूं
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। वहीं इस दौरान ऋषभ पंत ने टॉस के समय कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरे लिए ये काफी गर्व का पल है क्योंकि एक खिलाड़ी का हमेशा सपना होता है कि वह अपने देश के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाले। मैं इसके लिए बीसीसीआई का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। मैं इस मौके को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करूंगा। हमारी कोशिश एक टीम के रूप में अपने खेल में लगातार सुधार करने पर है। मुझे लगता है कि ये विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर है, लेकिन पहले गेंदबाजी करना भी कोई खराब विकल्प नहीं है।
शुभमन धीरे-धीरे हो रहे हैं ठीक
ऋषभ पंत से टॉस के समय जब शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, वह इस मैच को खेलने के लिए काफी बेताब था, लेकिन उसके शरीर ने साथ नहीं दिया। हमें भरोसा है कि वह फिट होकर काफी जल्द मैदान पर वापसी करेगा। हमने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं, जिसमें गिल और अक्षर पटेल की जगह पर साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी को शामिल किया है। बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अब तक के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसमें उनसे पहले सिर्फ एमएस धोनी ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।