IND vs SA: अब तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मान ली गलती, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

टी20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, टीम इंडिया की फॉर्म सवालों के घेरे में आ रही है. भारतीय टीम ने भले ही एशिया कप 2025 का खिताब जीता, भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज भी जीती लेकिन दोनों ही मौकों पर पूरी टीम एक साथ लय में नजर नहीं आई और इसमें चैंपियन वाली बात नहीं दिखी है. यही स्थिति साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी जारी है, जहां पहला मैच जीतने के बाद दूसरे में टीम को हार मिली और एक बार फिर निशाने पर वही खिलाड़ी आए, जो लगातार सवालों के घेरे में हैं. इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैं, जिन्होंने अपनी गलती स्वीकार की.

कप्तान सूर्या ने मानी अपनी और गिल की गलती

चंडीगढ़ के नए स्टेडियम में गुरुवार 11 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले तो साउथ अफ्रीका को 213 रन जैसा बड़ा स्कोर बनाने दिया. फिर इसके जवाब में तिलक वर्मा को छोड़कर पूरी टीम बल्ले से बुरी तरह नाकाम रही. नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मैच जीत लिया. इस हार में सबसे ज्यादा सवाल कप्तान सूर्यकुमार और उप-कप्तान शुभमन गिल के फेलियर पर उठ रहे हैं. गिल जहां पहली ही गेंद पर आउट हो गए तो वहीं सूर्या ने 5 ही रन बनाए.

हार के बाद कप्तान सूर्या ने भी अपनी गलती मानी और स्वीकार किया कि उन्हें और शुभमन गिल को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्या ने कहा, “बल्लेबाजी में मुझे और गिल को अच्छी शुरुआत देनी चाहिए थी. हमेशा अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते. मुझे लंबी पारी खेलनी चाहिए थी. हम इससे सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर करेंगे.”

पूरे साल फेल भारतीय कप्तान और उप-कप्तान

हालांकि इस साल ये कोई पहला मौका नहीं है, जब भारतीय टीम के ये दोनों स्टार बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए हैं बल्कि ये तो एक सिलसिला ही चला आ रहा है. सीरीज के पहले मैच में गिल जहां 4 रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए थे तो वहीं सूर्या ने भी सिर्फ 12 रन ही बनाए थे. इस साल टीम इंडिया के कप्तान और उप-कप्तान एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम 2025 में 17 पारियों में सिर्फ 201 रन है, जिसमें औसत 14.35 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 126 का रहा है.

वहीं उप-कप्तान गिल की स्थिति भी खराब है. गिल के नाम इस साल 14 पारियों में 23ृ4 की मामूली औसत से सिर्फ 263 रन ही हैं. गिल की जगह पर तो इसलिए भी सवाल उठ रहा है क्योंकि उनके लिए संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ रहा है, जबकि यशस्वी जायसवाल का तो टी20 टीम में सेलेक्शन भी नहीं हो रहा. ऐसे में जाहिर तौर पर इन दोनों पर ज्यादा नजरें हैं और अपनी गलती मानने के बाद उम्मीद यही होगी कि अगले मैच में दोनों ही बल्लेबाज कुछ कमाल कर सकें.