IND vs SA: सीरीज हारने का कोई असर नहीं पड़ेगा…रवींद्र जडेजा ने गजब बात कह दी

Ravindra Jadeja: कोलकाता में हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया का हश्र वही होता नजर आ रहा है. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में 549 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है, जवाब में टीम इंडिया महज 27 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी है. खेल के आखिरी दिन टीम इंडिया को किसी तरह अपने 8 विकेट बचाने हैं और वो जीत से 522 रन दूर है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बिल्कुल चिल मूड में नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने तो यहां तक कह दिया कि इस हार का कोई असर नहीं पड़ने वाला. आइए आपको बताते हैं रवींद्र जडेजा ने क्या कहा है?

रवींद्र जडेजा ने ये क्या कह दिया?

गुवाहाटी टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका अगली सीरीज पर कोई असर पड़ेगा. लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर कोई भी सीरीज हारना नहीं चाहता, खासकर भारत में. इसलिए उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे. हम आखिरी दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’ उम्मीद है, हम टेस्ट मैच बचाने की कोशिश करेंगे. ताकि, कम से कम, हम मैच ड्रॉ करा सकें, जो हमारे लिए फ़ायदेमंद होगा.’

रवींद्र जडेजा ने बड़े आराम से ये बात कह दी कि टीम इंडिया का सीरीज जीतना अब मुश्किल है लेकिन शायद वो भूल गए कि इस सीरीज को गंवाने का बड़ा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर पड़ने वाला है. अंक तालिका में टीम इंडिया को भारी नुकसान होने वाला है और मुमकिन है कि लगातार दूसरी बार भारत फाइनल तक पहुंचने से चूक जाए.

युवा खिलाड़ियों की वजह से हार रही है टीम?

रवींद्र जडेजा ने आगे कहा कि भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं. इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी होने की वजह से टीम का ऐसा प्रदर्शन रहा है. जडेजा ने कहा, टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो सीख रहे हैं, उनका करियर अभी शुरू ही हो रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत आपके लिए कभी आसान नहीं होती.जडेजा ने आगे कहा कि जब भी कोई टीम अपने घरेलू मैदान पर हारती है, तो युवाओं की अनुभवहीनता ज्यादा पता चलती है बजाय इसके कि जब वे जीतते हैं, जिसे अक्सर हल्के में लिया जाता है. जडेजा ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए सीख की तरह होगी जो उन्हें भविष्य में मदद करेगी.