भारतीय टीम की हालत गुवाहाटी टेस्ट में नाजुक है. खेल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 314 रनों की बढ़त बना ली है और अब भारत पर मैच और सीरीज दोनों में हार का खतरा मंडरा रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया ने बेहद खराब बैटिंग करते हुए सिर्फ 201 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने माना की पिच अच्छी थी और भारतीय बल्लेबाज खराब शॉट्स खेले. सुंदर ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के कप्तान पंत ने रणनीति अच्छी बनाई थी लेकिन वो फेल हो गई.
वॉशिंगटन सुंदर ने कही बड़ी बात
वॉशिंगटन सुंदर से पिच पर सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या पिच पर कुछ दिक्कत थी, जेनसन की बॉल काफी ज्यादा उछाल ले रही थी. इसपर सुंदर ने बड़ी ईमानदारी से पिच को अच्छा बताया. उन्होंने कहा, ‘ये एक बहुत अच्छा विकेट था. ये एक सच्चा विकेट था. ऐसे ट्रैक पर आपको बहुत कम दिन बल्लेबाजी करने को मिलती है, खासकर भारत में. ईमानदारी से, ये एक सच्चा विकेट है. अगर आप वहां समय बिताते हैं, तो रन बनेंगे.’ वॉशिंगटन सुंदर का बयान इस बात की तस्दीक करता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. खासतौर पर ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत ने, जिन्होंने बेहद आक्रामक शॉट खेल साउथ अफ्रीका को अपने विकेट गिफ्ट में दिए.
क्यों यानसन इतने खतरनाक साबित हुए?
वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि गुवाहाटी की पिच बिल्कुल भी असमान नहीं थी. यानसन की गेंद इसलिए उछाल ले रही थी क्योंकि वो लंबे कद के गेंदबाज हैं. सुंदर ने कहा कि किसी और दिन हम यानसन की गेंदों को अच्छे से खेल सकते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. सुंदर ने ये भी कहा कि गुवाहाटी में टीम इंडिया ने अच्छी रणनीति बनाई थी लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने में चूक हुई. बता दें यानसन ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में महज 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, ये साउथ अफ्रीका के किसी भी लेफ्ट आर्म पेसर का भारत में बेस्ट प्रदर्शन है. यही नहीं यानसन ने पहली पारी में 93 रन भी बनाए.