साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही. मगर तीसरे मैच में जब टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया तो उसका असर भी नजर आया और भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया. खास तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने तो एक जैसा कमाल दिखाते हुए साउथ अफ्रीकी पारी को पटरी से उतार दिया और उसे बड़े स्कोर से रोक दिया.
विशाखापट्टनम में शनिवार 6 दिसंबर को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए उतरी. पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने धुआंधार बैटिंग की और इसकी वजह से ओपनर क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने शानदार शतक लगाया. इस दौरान डिकॉक ने खास तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बनाते हुए उन पर छक्के-चौके बरसा दिए.
पिछले दोनों मुकाबलों में भी प्रसिद्ध की जमकर पिटाई हुई थी, जिसके चलते उन्हें ड्रॉप किए जाने की मांग हो रही थी. इस बार भी अपने शुरुआती 3 ओवर में ही उन्होंने 29 रन लुटा दिए थे. मगर जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी तो प्रसिद्ध ने 6 गेंदों के अंदर ही वापसी करवा दी. पारी के 29वें ओवर में प्रसिद्ध ने पहले मैथ्यू ब्रीत्जकी को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर पिछले मैच में शतक जमाने वाले एडन मार्करम को भी पवेलियन लौटा दिया. प्रसिद्ध ने इसके बाद 33वें ओवर में डिकॉक से अपना बदला लेते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
प्रसिद्ध के बाद ऐसा ही कमाल किया कुलदीप यादव ने. 29वें ओवर में प्रसिद्ध ने जो किया, ठीक 10 ओवर बाद 39वें ओवर में कुलदीप ने इसे दोहराया. स्टार स्पिनर ने इस ओवर में 3 गेंदों के अंदर ही डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को यानसन को आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिए. इसके बाद प्रसिद्ध की तरह ही 43वें ओवर में कुलदीप ने कॉर्बिन बॉश को भी पवेलियन लौटाकर बड़े स्कोर की सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया.
टीम इंडिया के इन दोनों गेंदबाजों ने निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप को धराशायी कर दिया. खास तौर पर कुलदीप ने विशाखापट्टनम के मैदान पर अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए 10 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके साथ ही वो इस मैदान पर 10 से ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. कुलदीप के नाम अब इस मैदान पर 5 पारियों में ही 13 विकेट हो गए हैं.
जहां तक प्रसिद्ध की बात है तो उन्होंने ही साउथ अफ्रीका की पारी का अंत किया. 48वें ओवर में प्रसिद्ध ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड करते हुए 270 रन पर साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया. प्रसिद्ध इस बार भी थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन 9.5 ओवर के अपने स्पैल में उन्होंने 4 विकेट जरूर हासिल किए. इन दोनों के अलावा एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह को भी मिला.