भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली है और शुरुआती दो मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. ऐसे में ट्रॉफी किसके कब्जे में जाएगी, इसका फैसला विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को सीरीज के आखिरी मैच में होगा और एक बार फिर नजरें रहेंगी विराट कोहली पर. (Photo: PTI)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 2 शतक जमाए हैं. रांची में कोहली ने 135 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत मिली थी, जबकि रायपुर में उन्होंने 102 रन की पारी खेली थी लेकिन इस बार भारत को हार मिली.
(Photo: PTI)
अब सीरीज का निर्णायक मैच आ गया है और एक बार फिर भारतीय टीम और फैंस को उम्मीद होगी कि विराट लगातार तीसरा शतक लगाकर टीम को मैच और सीरीज जिताएं. मगर इस मैच से पहले विराट के दो पुराने रिकॉर्ड्स का टकराव हो रहा है और इसमें से कोई एक ही तीसरे मैच में नजर आ सकता है. (Photo: PTI)
बात ऐसी है कि विशाखापट्टनम के मैदान पर कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार है. यहां उन्होंने सिर्फ 7 पारियों में ही 587 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में पुराना रिकॉर्ड देखकर तो यही उम्मीद जगती है कि कोहली एक बार फिर इस मैदान पर यादगार इनिंग्स खेलेंगे.
(Photo: PTI)
मगर इसके उलट विराट का वो इतिहास भी है, जो अच्छी उम्मीद नहीं जगा रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक या फाइनल मैच में विराट का रिकॉर्ड फिसड्डी है. 2011 में आखिरी मैच में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे, जबकि 2015 के निर्णायक मैच में उन्होंने 5 रन बनाए थे. ऐसे में 6 दिसंबर को कौन सा रूप दिखेगा, ये देखने लायक होगा.
(Photo: PTI)



