साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में हुआ, जहां भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ये हार टीम इंडिया के लिए अपने घर पर सबसे शर्मनाक हार साबित हुई. (PHOTO CREDIT- PTI)
दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा. किसी भी पारी में 200 रन नहीं बने, जिसके चलते पूरे मैच में गेंदबाजी हावी रहे. भारतीय टीम आखिरी पारी में 124 रनों का टारगेट हासिल करने में नाकाम रही. वह सिर्फ 93 रन ही बना सकी. (PHOTO CREDIT- PTI)
इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 159 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद उसने 189 रन बनाकर 30 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी. साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी में भी 155 रन ही बना सकी और 124 रनों की लीड ली, लेकिन ये रन उनके लिए मैच विनिंग टोटल साबित हुआ. (PHOTO CREDIT- PTI)
टीम इंडिया पहली बार भारत में इतने छोटे टारगेट का पीछा करते हुए हारी है. इससे पहले वह साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 147 रनों का टारगेट हासिल करने में नाकाम रही थी. यानी 92 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार ऐसा शर्मनाक दिन देखा है. (PHOTO CREDIT- PTI)
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2024 में टीम इंडिया को मुंबई में हार का सामना करना पड़ा था. तब भारतीय टीम 147 रन के जवाब में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इन दो मैचों के अलावा टीम इंडिया ने अपने घर पर 200 से कम रन का टारगेट चेज करते हुए कभी भी मैच नहीं गंवाया है. (PHOTO CREDIT- PTI)



