IND vs SA: कटक के बाराबती स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी किया. भारत ने 20 ओवरों में 175 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रनों पर ही समेट दिया.
टीम इंडिया को 101 रनों की शानदार जीत मिली. इस जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि किस मोड़ पर मैच भारत के तरफ पलट गया.
कप्तान की उम्मीद से बेहतर बनाया स्कोर
टीम इंडिया खराब शुरुआत के बाद भी 20 ओवरों में 175 रन बनाने में सफल रही. जिसके बारे में बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, मैंने टॉस के समय कहा था कि हम 50-50 की बराबरी पर हैं, लेकिन पहले बल्लेबाजी करके बहुत खुश हूं. जब आप देखते हैं कि पिच ने क्या किया और अंत में आपने क्या हासिल किया, 175 रन, और फिर 101 रनों से जीत, तो आपने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा. मेरा मतलब है, 48 रन पर 3 विकेट, और फिर वहाँ से 175 रन तक पहुंचना… जिस तरह से हार्दिक, अक्षर, तिलक ने बल्लेबाजी की, और अंत में जितेश ने आकर अपनी भूमिका निभाई, मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण था.’
175 रनों के स्कोर से खुश होते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘पहले तो हमें लगा कि हम 160 रन तक पहुंच जाएंगे, लेकिन फिर 175 का स्कोर अविश्वसनीय था. देखिए, 7-8 बल्लेबाजों के साथ, ऐसे दिन भी आते हैं जब 2-3 बल्लेबाजों का दिन नहीं होता, लेकिन फिर बाकी 4 बल्लेबाज इसे कवर कर लेते हैं और आज उन्होंने इसे कवर किया. हो सकता है कि अगले मैच में आप किसी और को इसे कवर करते हुए देखें.’
हार्दिक पांड्या के कमबैक पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव
स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा. ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप और बुमराह शुरुआत में गेंदबाजी करने के लिए एकदम सही गेंदबाज थे. जिस तरह से उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, जिस तरह से उन्होंने नई गेंद फेंकी, मुझे लगता है कि अर्शदीप और बुमराह बेहतर विकल्प थे, लेकिन बाद में हार्दिक के चोट से वापसी करने के बाद, उनका ध्यान रखना भी जरूरी था और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, मैं उससे बहुत खुश हूं.’