IND vs SA: कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रीका की टक्कर, दांव पर 15 साल की बादशाहत, गिल पर बड़ी जिम्मेदारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच कल से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम दूसरी बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. पिछली टेस्ट सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज की कमजोर टीम को 2-0 से हराया था. लेकिन इस बार उसका सामना वर्ल्ट टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका से होगा, जिसे हराना गिल की टीम के लिए आसान नहीं होगा.

दांव पर 15 साल की बादशाहत

शुभमन गिल के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराने की होगी और दांव पर 15 साल से चली आ रही बादशाहत भी होगी. दरअसल, अफ्रीकी टीम पिछले 15 साल से भारतीय जमीन पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में गिल पर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2010 में भारत में टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद से ही टीम इंडिया का दबदबा रहा है.

स्पिनर्स लेंगे भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट

इस सीरीज में टीम इंडिया का टेस्ट स्पिनर्स के सामने होगा. अफ्रीका आम तौर पर अच्छे तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है. लेकिन इस बार उनकी टीम में कई स्टार स्पिनर शामिल हैं, जो टीम इंडिया को परेशान कर सकते हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के कमाल का खेल दिखाया था. इसमें केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरान मुथुस्वामी ने 39 में से 35 विकेट लिए थे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते हैं और 16 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं. वहीं, भारत में दोनों टीमों का 19 बार टेस्ट में आमना-सामना हुआ है. इनमें से 11 मैच टीम इंडिया जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 5 मैच ही अपने नाम किए हैं. तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. दूसरी ओर, भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 2 मैच भारत के नाम रहे हैं और 1 में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.