14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम 6 साल के लंबे इंतजार के बाद इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी. लेकिन इस मुकाबले की असली चमक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन होगी. जिसमें 9 ऐसे खिलाड़ी चुने जाएंगे जो एक खास डेब्यू करेंगे. इन 9 खिलाड़ियों में से एक भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी हैं.
भारत के 9 खिलाड़ियों का होगा खास ‘डेब्यू’
इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय सेलेक्टर्स की ओर से चुने गए 14 सदस्यीय स्क्वॉड में सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने ईडन गार्डन में टेस्ट मैच का अनुभव हासिल किया है. ये दोनों अनुभवी नाम केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हैं. दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है. राहुल की बल्लेबाजी की स्थिरता और जडेजा की ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए अहम साबित हो सकती है.
बाकी बचे 12 खिलाड़ी इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट की धमक से पूरी तरह अनजान हैं. प्लेइंग इलेवन में इनमें से कोई भी चुना जाता है, तो कुल नौ खिलाड़ी ईडन गार्डन में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. ईडन गार्डन का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं, लेकिन छह साल बाद टेस्ट मैच की वापसी टीम के लिए नई चुनौती पेश करेगी. हालांकि, भारतीय
टेस्ट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, ऐसे में टीम इंडिया से इस सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
इस मैच में बतौर ओपनर केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं, तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन नजर आ सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल नंबर चार पर तय हैं. वहीं, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी होने जा रही है, जो चोट से ठीक होकर लौटे हैं. छठे नंबर पर ध्रुव जुरेल नजर आने सकते हैं. इसके बाद बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी, जिनके साथ मोहम्मद सिराज पहली पसंद माने जा रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.