Kuldeep Yadav Update: कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. फिलहाल, कुलदीप यादव कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पहली पारी में असरदार गेंदबाजी कर चुके हैं. लेकिन, हो सकता है कि कुलदीप यादव सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलते ना दिखें. (Photo: PTI)
इस भारतीय स्पिनर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की वजह उनका वो लेटर बन सकता है, जो उन्होंने BCCI को भेजा है. कुलदीप ने BCCI को खत्त लिखकर अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी है. अब अगर उन्हें ये छुट्टी मिल जाती है, जिसके आसार भी हैं, तो फिर कुलदीप सीरीज से बाहर हो सकते हैं. (Photo: PTI)
BCCI के सूत्रों के हवाले से TOI ने लिखा है कि कुलदीप यादव की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहली ये देखेगा कि उन्हें कब कुलदीप की जरूरत पड़ सकती है. उसी मुताबिक उतने दिन की उन्हें छुट्टी दी जाएगी. (Photo: PTI)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में है. वहीं कुलदीप की शादी महीने आखिरी हफ्ते में. ऐसे में देखना ये है कि वो शादी को लेकर दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं या फिर 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के मुकाबलों से दूर रहेंगे. (Photo: PTI)
कोलकाता टेस्ट में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की और 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. (Photo: PTI)



