एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भी भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से संजय मांजरेकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से सवाल-जवाब किए, जिसमें उन्होंने ये कह दिया कि आप इस एशिया कप में कुछ विकेट ही ले पाए हैं तो इस पर वरुण ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसके बाद ये कमेंटेटर झेंप सा गया.
संजय मांजरेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं?
पाकिस्तान की पारी 171 रनों पर खत्म होने के बाद वरुण चक्रवर्ती संजय मांजरेकर से बातचीत करने आए और उसके बाद सवालों का सिलसिला शुरू हुआ. संजय मांजरेकर ने कहा, ‘आपके लिए एशिया कप काफी शांत सा रहा है. 6 ओवर किए हैं, कुछ ही विकेट झटके हैं. अपने अनुभव के बारे में हमें बताएं.‘ इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने संजय मांजरेकर को करारा जवाब दिया. मांजरेकर ने कहा, ‘स्पिनर्स पार्टनरशिप में गेंदबाजी करते हैं. हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षर और कुलदीप को सफलताएं मिल रही हैं लेकिन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में हमें टीम के तौर पर अच्छा दिखना चाहिए ना कि एक खिलाड़ी के तौर पर.‘
ये जवाब सुनते ही संजय मांजरेकर झेंप गए. उन्होंने तुरंत कहा, ‘शायद मैंने शांत शब्द का गलत इस्तेमाल कर दिया है. मेरा मतलब ये था कि आपको ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आपने जितना भी किया है वो काबिलेतारीफ है. लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूं कि टी20 क्रिकेट में आप काफी असरदार हैं. टी20 में आपकी सोच क्या रहती है.‘ इस सवाल का जवाब भी वरुण ने कमाल दिया. वरुण ने कहा कि उनका यही मानना है कि टी20 क्रिकेट में आपकी लाइन भले ही खराब हो जाए लेकिन आपको लेंग्थ मिस नहीं करनी चाहिए.
Varun Chakravarthy on adjusting and delivering in the #DPWorldAsiaCup2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/8BVMKh6da1
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 22, 2025
एशिया कप में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 ही विकेट मिले हैं. हालांकि उन्होंने तीनों मैचों में काफी किफायती गेंदबाजी की है. वरुण ने एशिया कप में सिर्फ 5.30 रन प्रति ओवर खर्चे हैं जो कि कमाल प्रदर्शन है. भले ही वरुण के नाम ज्यादा विकेट नहीं हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने मिडिल ओवर्स में दबाव बनाकर विरोधियों को चित करने में अहम भूमिका अदा की है.