Sameer Minhas- Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास के बीच के मुकाबले की वजह भी बनेगी. इन दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शतक जड़ा था. पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने तो बड़ा स्कोर बनाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी को पीछे भी छोड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 171 रन बनाए थे. जबकि, अंडर 19 वनडे में डेब्यू कर रहे समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन जड़े थे.
समीर मिन्हास ने वैभव सूर्यवंशी को छोड़ा पीछे
अब ये तो आप समझ ही गए कि वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ने और मलेशिया के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के हीरो बने बल्लेबाज- दोनों एक ही है, जिनका नाम समीर मिन्हास है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कभी समीर मिन्हास के बड़े भाई को पाकिस्तान ने टीम से बेवजह ही निकाल दिया था. हम बात कर रहे हैं अराफात मिन्हास की.
अराफात मिन्हास 2 साल से पाक टीम से बाहर
बाएं हाथ के स्पिनर अराफात मिन्हास ने साल 2023 में पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ T20 के तौर पर खेला था. अराफात मिन्हास ने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उसके बाद उन्होंने 3 और T20 खेले. अराफात मिन्हास ने 4 T20I मैचों में 4 विकेट लिए. अराफात का प्रदर्शन कमाल का रहा. बावजूद उसके उन्हें बिना किसी वजह के टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद आज तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है.
समीर मिन्हास और वैभव सूर्यवंशी के बीच दिलचस्प होड़
बड़े भइया अराफात ने जैसे गेंद से पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए धमाकेदार इंटरनेशनल डेब्यू किया था. ठीक वैसे ही छोटे भाई समीर मिन्हास ने अंडर 19 वनडे में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया है. उम्मीद है कि छोटे भाई की हालत कहीं आगे चलकर बड़े भाई वाली ना हो जाए. वैसे आगे का तो पता नहीं लेकिन फिलहाल समीर मिन्हास और वैभव सूर्यवंशी के बीच रन, शतक और बड़े स्कोर की जो होड़ मची है, वो काफी दिलचस्प नजर आ रही है.