IND vs PAK: रोहित शर्मा की आ जाएगी याद, सूर्यकुमार यादव ने मनाया ऐसे जश्न, मोहसिन नकवी की हरकत पर दिया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav on Mohsin Naqvi: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की हरकत पर तगड़ा बयान दिया है. 28 सितंबर को खेले भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले बाद दुबई के मैदान पर एक घंटे से ऊपर गजब का ड्रामा चला. उस ड्रामे के बाद हुआ ये कि टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली, क्योंकि उसे ACC और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लेकर वहां से चपत हो गए. भारतीय कप्तान ने उसी को लेकर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जो हुआ, वो पहली बार देखा- सूर्या

टीम इंडिया के ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद मोहसिन नकवी खफा हो गए. और, गुस्से में ना सिर्फ प्रजेंटेशन सेरेमनी की स्टेज छोड़ी बल्कि ट्रॉफी और टीम इंडिया को मिलने वाले मेडल भी वहां से लेकर अपने होटल चले गए. मोहसिन नकवी की उस हरकत से हर कोई हैरान रह गया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस मामले पर बोलते हुए कहा कि जब से वो क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसा तो किसी को करते देखा ही नहीं.

सूर्यकुमार यादव का मोहसिन नकवी पर पूरा बयान

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो ऐसी हरकत थी, जो उन्होंने अपनी अब तक की क्रिकेट लाइफ में नहीं देखी थी. पहली बार उन्होंने देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हालांकि, उन्होंने उसका मलाल ना करते हुए कहा कि उनके लिए उस ट्रॉफी से भी बढ़कर उनके खिलाड़ी, टीम के सपोर्ट स्टाफ और हर वो लोग हैं, जिन्होंने इस जीत में अपना योगदान दिया है. सूर्यकुमार ने आगे कहा कि बड़ी बात तो ये है कि हर जगह स्क्रीन पर लिखा है कि एशिया कप की चैंपियन भारतीय टीम है.

एशिया कप की ट्रॉफी मोहसिन नकवी से नहीं लेना किसका फैसला था? सूर्यकुमार यादव ने इसका भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला टीम के खिलाड़ियो का था. इस बारे में टीम को किसी से कोई हिदायत नहीं दी गई थी.

रोहित के स्टाइल में मनाया जश्न

भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी बेशक नहीं मिली लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अपना जश्न मनाया. दुबई के मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने जश्न का वो अंदाज दिखाया, जिसे देखकर फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई.

सूर्या ने उसी अंदाज में एशिया के चैंपियन बने को सेलिब्रेट किया, जिसमें T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा को करने को कहा था. रोहित शर्मा ने तब टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न उसी अंदाज में ट्रॉफी कलेक्ट कर मनाया था, जिस तरह से फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने किया था. अब सूर्यकुमार ने भी वही स्टाइल फॉलो किया है.


रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भी एक अलग अंदाज में कलेक्ट किया. इस मामले में उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को कॉपी किया. कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव के कहने पर वो मेसी के अंदाज में स्टेज तक पहुंचे और बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह के हाथों से ट्रॉफी को कलेक्ट किया.