IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को किया हाई-फाइव, विवाद के बीच ये तो गजब हो गया

एशिया कप 2025 के मैदान पर क्रिकेट से ज्यादा सुर्खियां भारत और पाकिस्तान के बीच का हैंडशेक विवाद बटोर रहा है. रविवार को सुपर 4 स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. यह घटना अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते देखने को मिला. जहां भारत ने पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि, साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) की अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच एक अलग ही नजारा देखने को मिला.

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाई-फाइव

साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) की अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के युवा फुटबॉलरों ने मैदान पर दोस्ताना अंदाज दिखाया. कोलंबो के रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ हाई-फाइव किया. यह नजारा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के हैंडशेक विवाद से बिल्कुल उलट था.

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच खास इसलिए था, क्योंकि दोनों देशों के बीच खेल मैदान पर अक्सर तनाव की कहानियां सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस बार मैच शुरू होने से ठीक पहले खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने और हाई-फाइव के जरिए आपसी सम्मान जताया. क्रिकेट के एशिया कप में हैंडशेक विवाद आने वाले दिनों में भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमों का फाइनल में भी आमना-सामना होने की संभावना है. लेकिन फुटबॉल के इस युवा टूर्नामेंट में ऐसा कोई तनाव नजर नहीं आया.

भारतीय टीम ने मारी बाजी

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से हराया और ग्रुप स्टेज में टॉप पर खत्म किया. इस मैच में भारत की ओर से डलालमुओं गंगटे, गुनलीबा वांगखेराकपम और रेहान अहमद ने गोल किए. इससे पहले भारत ने मालदीव को 6-0 और भूटान को 1-0 से हराया था. पाकिस्तान ने भी भूटान पर 4-0 से और फिर मालदीव पर 5-2 से जीत दर्ज की थी. लेकिन भारत के खिलाफ हार मिली.