Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही एशिया कप 2025 का अंत हो गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत के चैंपियन बनने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने अभिषेक शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से जो पूछा वो उसका सवाल कम और मलाल ज्यादा लग रहा है. उसने अपने अंदर के सारे गुब्बार सूर्यकुमार यादव के सामने एक ही सवाल में निकाल दिए. अब सामने सवाल था तो जवाब देना तो बनता था, भारतीय कप्तान ने वो काम बखूबी किया.
ये सवाल कम मलाल ज्यादा था?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से सवाल क्या किया? उसने हैंडशेक और फोटो सेशन नहीं करने, सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जैसी चीजें गिनाते हुए सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आपने पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? आपको नहीं लगता कि आप क्रिकेट में सियासत लाने वाले पहले कप्तान हैं? सूर्यकुमार यादव पहले तो मुस्कुराए फिर उसका करारा जवाब दिया. पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल उसके अंदर भरे जख्म थे तो भारतीय कप्तान का जवाब उन जख्मों पर छिड़के हुए नमक जैसा रहा.
सूर्यकुमार यादव का जवाब परफेक्ट है
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि गुस्सा हो रहे हो आप? सूर्यकुमार ने जिस लहजे में ऐसा कहा वो ज्यादा कमाल का रहा. उसके बाद उन्होंने उससे कहा कि आपने एक साथ इतनी बातें पूछ ली कि आपका सवाल ही समझ नहीं आया. कहने का मतलब ये कि भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे सवाल को बड़ी मैच्योरिटी के साथ हैंडल किया.
Pakistani reporter crying in press conference. This is what we wanted
#AsiaCupFinal pic.twitter.com/J7VQXv7U6n
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) September 28, 2025
भारत को बनाया एशिया का किंग
टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर T20 एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा टूर्नामेंट था, जिसमें उनके खुद का प्रदर्शन भले ही डांवाडोल रहा, जहां वो सिर्फ 60 रन ही बना सके. मगर कप्तान के नाते उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम को अजेय रखते हुए उसके एशिया कप का चैंपियन बनाया.