IND vs PAK: ऐसे तो भारत को कभी नहीं हरा पाएगा पाकिस्तान, 10 खिलाड़ियों की खुली पोल

India vs Pakistan: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है और इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों की पोल उसके पूर्व क्रिकेटर ने खोली है. जो सच्चाई फैंस के सामने आई है उसे देखकर आप भी कहेंगे कि क्या ये पाकिस्तानी टीम भारत को हरा पाएगी? आइए आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान के बल्लेबाजों की कौन सी कमजोरी सबके सामने आई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यासिर हमीद ने एक आंकड़ा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी टीम का कौन सा खिलाड़ी कितनी डॉट गेंद खेलता है. हैरानी वाली बात ये है कि इस मामले में उनके कप्तान सलमान आगा काफी आगे हैं.

कौन सा पाकिस्तानी कितनी डॉट गेंद खेलता है?

एक ओर जहां टी20 में दूसरे बल्लेबाज तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट बढ़ने की बजाए कम होता जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनका स्ट्राइक रोटेशन ना करना है. पाकिस्तानी टीम के ओपनर सैम अय्यूब 47.8 फीसदी गेंद डॉट खेलते हैं. साहिबजादा फरहान तो 54.2 फीसदी गेंद डॉट खेलते हैं. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा 60.7 फीसदी गेंदों पर कोई रन नहीं बनाते. मोहम्मद नवाज ने 52.1 फीसदी गेंद डॉट खेली हैं वहीं फहीम अशरफ ने 50.8 फीसदी गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया है. हुसैन तलत सबसे ज्यादा 62.6 फीसदी गेंद डॉट खेलते हैं. पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज फखर जमां 45.3 फीसदी गेंद डॉट खेलते हैं. मोहम्मद हारिस का डॉट बॉल पर्संटेज 43.9 है. हसन नवाज पाकिस्तान के लिए सबसे कम डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अबतक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में महज 38.4 फीसदी गेंदें डॉट खेली हैं.

पाकिस्तान पर लगा डॉट बॉल का डंक

एशिया कप में भारत के खिलाफ हुए लीग मैच में पाकिस्तान ने 10 ओवर में 37 गेंद डॉट खेलीं, जिसके बाद ये टीम कभी वापसी नहीं कर पाई. उस मुकाबले को पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट से गंवाया. अब एशिया कप के सुपर 4 पाउंड में टीम इंडिया के खिलाफ इस कमजोरी के साथ पाकिस्तानी टीम कैसे जीतेगी ये एक बड़ा सवाल है.