IND vs PAK: एशिया कप में BCCI का पाकिस्तान पर बड़ा अटैक, दो खिलाड़ियों के खिलाफ उठाया ऐसा कदम

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने ऐसी हरकत की, जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त एतराज जताया है. बोर्ड ने इस मामले में पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इससे इन क्रिकेटरों की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. उधर, 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाने के मामले में मैच रेफरी ने टीम इंडिया के कप्तान से जवाब मांगा है.

क्या है पूरा मामला?

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार दुबई के मैदान में भिड़ी थीं. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. मैच दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक ठोकने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था. इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान प्लेन गिराने का इशारा किया था.

इन दोनों खिलाड़ियों की इस हरकतों से भारतीय टीम काफी नाराज है. BCCI ने इसकी शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की है. साथ ही रऊफ और साहिबजादा के वीडियो भी मेल में अटैच करके भेजे गए हैं. अगर इस मामले पर सुनवाई होती है तो इन दोनों खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिल सकती है. इस दौरान अपने गन सेलिब्रेशन पर साहिबजादा फरहान ने सफाई दी थी.

साहिबजादा फरहान ने क्या कहा?

अपने गन सेलिब्रेशन पर साहिबजादा फरहान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि वो महज जश्न का एक पल था. मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं. मैंने वही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे? मुझे इसकी परवाह नहीं है.

इस पर BCCI के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया और उन्होंने पहले ही कहा है कि उसे इस बात का पछतावा नहीं है. टीम इंडिया की ओर से पूरा डोजियर बनाकर मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को भेजा गया है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी दो शिकायतें मैच रेफरी से की है.

सूर्यकुमार यादव से मैच रेफरी ने मांगा जवाब

14 सितंबर को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को लेकर कुछ बयान दिया था. इसको लेकर PCB ने ICC से शिकायत की थी. अब ICC ने इसकी रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेजी हैं. इसके बाद रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को एक ई-मेल भेजा है.

इसमें लिखा है कि मुझे ICC ने दो रिपोर्ट हैंडल करने को भेजी हैं. सारी रिपोर्ट को देखने और सुबूतों को जांचने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि भारतीय कप्तान ने अनुचित बयान देकर खेल की छवि को क्षति पहुंचाई है. इससे उनके खिलाफ आरोप बनता है. इस मेल में कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव इस आरोप को नहीं मानते हैं तो इस पर सुनवाई होगी. उस सुनवाई में मेरे अलावा भारतीय कप्तान और PCB के प्रतिनिधि शामिल होंगे.