IND vs PAK, VIDEO: मर्द है तो… शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान को किया चैलेंज, भारत-पाक की इस तकरार पर अश्विन की दो टूक

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एक तकरार एशिया कप के बहाने क्रिकेट के मैदान पर तो छिड़ी ही है. दूसरी तकरार मैदान के बाहर दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल रही है. लेकिन, हद तब हो गई जब पाकिस्तान के टीवी शो में बैठकर शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान को चैलेंज कर दिया. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज से खार खाए पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने उन्हें हिम्मत दिखाकर फेस टू फेस डिबेट के लिए उकसाया. शाहिद अफरीदी की बातों का इरफान पठान ने भी करारा जवाब दिया. वहीं भारत-पाक के पूर्व खिलाड़ियों के बीच मची तकरार पर अश्विन का भी दो टूक बयान आया है.

मैं उसको मर्द मानता हूं जो… क्या बोले शाहिद अफरीदी?

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के TV चैनल पर बैठकर इरफान पठान के बारे में कहा क्या है? उन्होंने कहा कि मैं उसको मर्द मानता हूं जो सामने से बात करे. फेस टू फेस बात करे. आंखों में आखें डालकर बात करे. पीठ पीछे तो चाहे जो कहते रहो. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि इरफान पठान जिंदगी भर यही साबित करते रह जाएंगे कि वो सबसे बड़े हिंदुस्तानी हैं.

इरफान पठान का करारा जवाब

शाहिद अफरीदी के उस बयान पर अब इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. उन्होंने शाहिद अफरीदी का नाम लिए बगैर कहा कि आप लोग सही कहते हैं- ये पड़ोसी एक्स क्रिकेटर और मीडिया इरफान पठान के नाम को लेकर कुछ ज्यादा ही ओबेस्ड है.

अश्विन की भी दो टूक

भारत-पाकिस्तान के दो पूर्व खिलाड़ियों की इस तकरार पर अब अश्विन ने भी दो टूक बयान दिया है. अश्विन ने बिना नाम लिए शाहिद अफरीदी को आड़े हाथ लिया है और कहा है कि उनकी सोच काफी नीचे हैं. वो हमारे जितना नहीं सोच सकते. अश्विन ने कहा कि हमें उनके लेवल में जाने की जरूरत नहीं है. अगर हमने ऐसा किया तो फिर हार हमारी है. और वो यही चाहते हैं.


भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से एशिया कप 2025 में आमने-सामने हो रही हैं. और, उससे पहले क्रिकेट के मैदान के बाहर मची इन तमाम हलचल ने उस मुकाबले के रोमांच को बढ़ा रखा है.