Pakistan Cricket Team Practice Video: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की अगली टक्कर भारत से सुपर-4 में है. लेकिन, उससे पहले उसकी प्रैक्टिस का जो एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर उसकी भद पिटी हुई है. पाकिस्तान की टीम की प्रैक्टिस का नजारा कुछ ऐसा है कि उसे देखने के बाद लोगों ने उसकी तुलना गली-मोहल्ले की टीम से करनी शुरू कर दी है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम भारत से दूसरी बार भिड़ने जा रही है. लेकिन, उसकी प्रैक्टिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो टूर्नामेंट की शुरुआत का मालूम होता है.
पाकिस्तान की प्रैक्टिस का वायरल VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस के वायरल वीडियो में उसके 4 खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच माइक हेसन की झलक है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माइक हेसन उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे हैं, जिसमें हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज भी शामिल हैं. लेकिन, सबका हाल एक जैसा है. कोच जैसा चाह रहे हैं वैसा कोई नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि उनकी प्रैक्टिस का ये वीडियो क्लिप अब वायरल है.
वीडियो में चारो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोच माइक हेसन डाइव लगाकर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करा रहे हैं. लेकिन, उनमें से कोई भी कैच नहीं पकड़ पा रहा. पाकिस्तानी खिलाड़ी डाइव तो जबरदस्त लगा रहे हैं, मगर उसके साथ कैच पकड़ने का जो महत्वपूर्ण काम करना है, वो उनसे नहीं होता दिख रहा है. बस इसी को लेकर उनकी तुलना गली-मोहल्ले की टीम से हो रही है.
View this post on Instagram
कैच छोड़ने में पाकिस्तान का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है
कैच छोड़ने में पाकिस्तान की टीम का रिकॉर्ड वैसे भी कमाल का रहा है. एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने कुल 48 कैच छोड़े हैं और 89 मिसफील्ड किए हैं. इस आंकड़े के साथ वो एशिया में सबसे खराब रिकॉर्ड रखने वाली टीम है. पाकिस्तानी टीम के उसी खराब रिकॉर्ड की झलक उनकी प्रैक्टिस में भी नजर आती है.
भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में दूसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले खेले दोनों की टक्कर ग्रुप स्टेज पर हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. सुपर-4 में पाकिस्तान पलटवार के मूड में होगा तो वहीं भारत एक और हार उन्हें रसीद करना चाहेगा.