IND vs PAK, PITCH REPORT IN HINDI: क्या कहते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकडें? जानें कितना होगा इस पिच पर विनिंग स्कोर

IND vs PAK

IND vs PAK: आज से एशिया कप का अगला पड़ाव शुरु होने वाला है। आज से एशिया कप के सुपर- 4 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके लिए टॉप 4 टीम तय हो चुकी है। पहला मैच आज शाम ग्रुप बी की टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। इसके बाद कल एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) सुपर- 4 के मुकाबले में आमने सामने होंगे। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। तो इस आर्टिकल में हम आपको इस पिच की जानकारी देने वाले हैं। तो आईए जानते हैं-

21 सितंबर को दोबारा भिड़ेंगे IND vs PAK

IND vs PAK

एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा ड्रामे से भरा मैच भारत-पाक (IND vs PAK) का रहा। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच ने कई विवादों को जन्म दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी तक दे डाली थी। अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम आपस में भिड़ने जा रही है। कल यानी 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान को सुपर- 4 में भिड़ना है। जिसके लिए अभी से दोनो टीमों ने कमर कस ली है। पाक इस मैच में अपनी हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी तो वहीं भारत भी अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अब यदि  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो दुबई के ग्राउंड पर अब तक सबसे ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिली है। इस मैदान पर स्पिनर्स अपना जलवा बिखेरने में ज्यादा सफल हो रहे हैं। इस कारण ही लगभग सभी टीमें अतिरिक्त स्पिनर्स के साथ  मैदान पर उतर रही हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों को थोड़ा सचेत होकर खेलने की आवश्यकता है। यहां कि पिच शुरु में बल्लेबाजी के लिए थोड़ी धीमी है। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही चयन करना चाहेंगे। 

दुबई स्टेडियम के आंकड़े

बता दें इस मैदान पर अब तक कुल 115 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच में बाजी मारी है तो वहीं पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां पर 61 मैच में जीत दर्ज की है। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 139 और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 122 है। भारत के इस मैदान पर खेलना आसान होगा क्योंकि भारत ने पहले ही इस मैदान पर सबसे उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ यहां पर 212 रनों की पारी खेली थी जोकि इस मैदान पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर है। 

यह भी पढ़ें: “हम उनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं…..”, पाकिस्तान को दोबारा हराने के लिए बेताब हैं Suryakumar Yadav, कह डाली अपने मन की बात

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन नवाज, सलमान मिर्जा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन 

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Disclaimer: यह लेखक  द्वारा चयनित संभावित प्लेइंग इलेवन टीम है। भारत बनाम पाक मैच के लिए अभी तक आधिकारिक प्लेइंग की घोषणा नहींं हुई है। 

IND vs PAK सुपर- 4 मैच कब खेला जाना है?
IND vs PAK सुपर- 4 मैच रविवार 21 सितंबर को खेला जाना है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर कितने टी20 मैच खेले गए हैं?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 115 टी20 मैच खेले गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: India vs Oman: भारत-ओमान मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, संजू-अर्शदीप के नाम रहा दिन, विरोधी टीम ने भी लिखा इतिहास

The post IND vs PAK, PITCH REPORT IN HINDI: क्या कहते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकडें? जानें कितना होगा इस पिच पर विनिंग स्कोर appeared first on khelja.