IND vs PAK Final: लो भइया… फाइनल में पाकिस्तान को एडवांटेज, टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम एशिया कप 2025 की एकमात्र अजेय टीम है. मतलब वो अब तक किसी से नहीं हारी है. पाकिस्तान से भी नहीं, जिससे ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड में दो बार भिड़ंत हो चुकी है. लेकिन, अब एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है, जहां क्लियर एडवांटेज पाकिस्तान के पास है. और, ये खबर टीम इंडिया के नजरिए से तो कतई ठीक नहीं है. पाकिस्तान के पास एडवांटेज देखकर टीम इंडिया को अब सावधान हो जाने की जरूरत है. क्योंकि, सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी.

फाइनल में पाकिस्तान को एडवांटेज

अब सवाल है कि पाकिस्तान को मिला एडवांटेज क्या है? तो उसके तार भारत-पाकिस्तान के बीच खेले टूर्नामेंट्स के फाइनल से जुड़े हैं. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत-पाकिस्तान भले ही पहली बार फाइनल में टकरा रहे हैं. लेकिन, इन दो चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच ओवरऑल 13वां टूर्नामेंट्स फाइनल है. और, इससे पहले के जो 12 टूर्नामेंट्स फाइनल के नतीजे हैं, वो ये कहते हैं कि एडवांटेज पाकिस्तान के पास है.

पिछले 12 फाइनल का रिपोर्ट कार्ड, भारत से आगे पाक

एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले खेले 12 टूर्नामेंट्स फाइनल में 8 बार पाकिस्तान जीता है, जबकि सिर्फ 4 मौकों पर ही कामयाबी भारतीय टीम के हाथ लगी है. यानी, दोगुने अंतर के साथ टूर्नामेंट्स के फाइनल में पाकिस्तान की टीम भारत से आगे है.

साफ है कि सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के लिए हवा के रुख को मोड़ने की जरूरत है. भारतीय टीम अभी जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है. और पाकिस्तान की टीम का जैसा प्रदर्शन रहा है, उन दोनों को देखते हुए लगता है कि टीम इंडिया को कामयाबी जरूर मिलती दिख सकती है. भारत ने पिछले 10 T20I मुकाबलों में से 8 पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं. हालांकि, फिलहाल के लिए टूर्नामेंट्स फाइनल के आंकड़े और इतिहास देखकर यही कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को जरा और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.