IND vs PAK Final: खाता खोलते ही ‘शतक’ लगा देंगे सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान से फाइनल में रखेंगे रोहित शर्मा की लाज!

Suryakumar Yadav batting in Ind vs Pak Final: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी एशिया कप 2025 में ही नहीं बल्कि T20 इंटरनेशनल में इस पूरे साल खराब रही है. यही वजह है कि इसे लेकर उन पर उंगलियां भी उठी हैं. मगर अब वक्त है उस पर नकेल कसने का. और, सूर्यकुमार यादव के लिए भारत-पाकिस्तान फाइनल से बढ़कर मौका इसके लिए नहीं हो सकता. एशिया कप 2025 में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में अपने छा जाने की शुरुआत वो अपने पहले रन से ही कर सकते हैं.

खाता खोलते ही ‘शतक’ लगा देंगे सूर्यकुमार यादव

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खाता खोलते ही सूर्यकुमार यादव शतक पूरा कर लेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है? तो इसके लिए आपको इस साल खेली उनकी पूरी T20 इनिंग का रिपोर्ट कार्ड देखना होगा. सूर्यकुमार यादव ने इस साल T20 इंटरनेशनल में खेली 10 पारियों में 12.37 की औसत से सिर्फ 99 रन बनाए हैं, अब अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में, जो कि उनकी 11वीं इनिंग होगी, उसमें पहला रन बनाते हैं तो उसके साथ ही इस साल T20 इंटरनेशनल में उनके पूरे 100 रन हो जाएंगे.

फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद

1 रन से इस साल T20 इंटरनेशनल में 100 रन तो पूरे हो जाएंगे. लेकिन, सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भारत को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. उन्हें बड़ी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाते पूरा भारत देखना चाहता है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अगर वो ऐसा करते हैं तो उससे ना सिर्फ खुद के फॉर्म में लौट आने का ऐलान करेंगे बल्कि रोहित शर्मा की लाज को भी बरकरार रख सकते हैं.

टाइटल डिफेंड कर रोहित की लाज रखने का मौका!

अब आप सोचेंगे कि रोहित शर्मा की लाज से क्या मतलब है? तो टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2023 में भारत ने रोहित शर्मा की ही कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था. अब वो खिताब पाकिस्तान के हाथों छिन जाए, तो सूर्यकुमार यादव की और किरकिरी हो सकती है. ऐसे में अगर वो अपनी बल्लेबाजी की जोरदार नुमाइश कर टाइटल डिफेंड करते हैं तो फिर चित भी उनकी होगी और पट भी.