India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे. मतलब उनके बीच खिताबी मुकाबला होगा. एशिया कप 2025 में ये दोनों टीमों के बीच होने वाली तीसरी टक्कर होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में खेले दोनों मुकाबलों को भारत ने जीता था. अब खिताबी जंग में भी टीम इंडिया की कोशिश पाकिस्तान को औंधे मुंह गिराने की होगी.
भारत-पाकिस्तान ने कब-कब जीता एशिया कप?
एशिया कप का ये 17वां एडिशन है. इससे पहले खेले 16 एडिशन में से 8 का विजेता भारत बना है. वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत इस टूर्नांमेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. भारत इस बार जहां अपने 9वें एशिया कप खिताब की ताक में है. वहीं पाकिस्तान की नजर तीसरी बार उसे जीतने पर है. भारत टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन भी है.
IND vs PAK FINAL: कब -कहां देखें Live Streaming?
भारत और पाकिस्तान का फाइनल किस दिन खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला रविवार 28 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि 7:30 बजे होगा.
UAE के किस मैदान पर भारत-पाकिस्तान का फाइनल खेला जाएगा?
भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
अगर टीवी पर फाइनल देखना है तो उसके लिए टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के फाइनल की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
रविवार 28 सितंबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.