IND vs PAK Final: 2 मैच हारने के बाद भी भारत को वॉर्निंग दे रहा पाकिस्तान, कप्तान और कोच ने ठोका चैंपियन बनने का दावा

Asia Cup 2025 Final: बांग्लादेश को हराते ही पाकिस्तान के फाइनल खेलने का टिकट पक्का हो गया. मतलब ये कि एशिया कप 2025 के फाइनल में अब उसका सामना भारत से होगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है, जब भारत और पाकिस्तान का फाइनल होने जा रहा है. अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची वहां तक तो ठीक है. लेकिन, फाइनल में पहुंचने के बाद पाक टीम के कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन ने जो कहा, वो भारतीय टीम के लिए चेतावनी से कम नहीं है.

फाइनल में पहुंचते ही सलमान आगा और माइक हेसन ने कहा क्या?

अब सवाल है कि पाक टीम के कप्तान और कोच ने फाइनल में पहुचने के बाद कहा क्या? उन्होंने जो कहा है वो सीधे-सीधे भारत को दी उनकी गीदड़भभकी है. पाकिस्तान के कप्तान ने भारत से होने वाले फाइनल को लेकर कहा कि वो और उनकी टीम उसके लिए तैयार है. कप्तान साहेब यहीं पर रुक जाते तो भी बात थी. लेकिन, उनका जोश तो मानो हिलोरे मार रहा था. और, उसी जोश-जोश में उन्होंने थोड़ा बड़बोलापन भी दिखा दिया.

सलमान आगा ने आगे कहा कि वो जानते हैं कि उन्हें करना क्या है? उनकी टीम किसी भी टीम को हराने में सक्षम है. इस रविवार को हम पूरी तैयारी से उतरेंगे और भारत को हराने की पूरी कोशिश करेंगे.

पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने फाइनल का टिकट मिलने के बाद कहा कि हमने 2017 से श्रीलंका को नहीं हराया था, उसे हराया. अब हम पहली बार एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच चुके हैं. यानी उनके मुताबिक उनकी टीम अब भारत को भी फाइनल में पस्त कर देगी.

2 बार हारकर भी मन नहीं भरा…

अब सवाल है कि पाकिस्तान के कप्तान और कोच साहेब किसे हराने की बात कर रहे हैं? वो टीम जिसका कप्तान उन्हें अपना कॉम्पटिशन मानता ही नहीं. जो ये खुलेआम कहता है कि पाकिस्तान से कोई राइवेलरी नहीं. और, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान इसी एशिया कप में हुई पिछली दो भिड़ंत में भारत से मुंह की खा चुका है .

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला फाइनल एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच की तीसरी टक्कर होगी. एशिया कप 2025 के पिछले 2 मैचों में भी पाकिस्तान की यही टीम थी. कप्तान और कोच भी यही थे. मगर नतीजा सबको पता है. फिर फाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान के कप्तान और कोच ने किस मुंह से भारत को हराने का दावा किया है.