IND vs PAK Final: सिर्फ 2 विकेट गिरते ही पाकिस्तान से एशिया कप का फाइनल हार जाएगा भारत? जानिए क्या है मामला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस मुकाबले में पलड़ा तो टीम इंडिया का ही भारी है लेकिन पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सिर्फ 2 विकेट गिरते ही भारत को इस मैच में हराया जा सकता है. पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत के ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जल्दी निपटा दिया तो टीम इंडिया को फंसाया जा सकता है क्योंकि भारत के मिडिल ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

2 विकेट गिरते ही हार जाएगा भारत?

वसीम अकरम ने दुबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गिर गए तो टीम इंडिया बैकफुट पर आ जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं आंकड़े? पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में शतकीय साझेदारी की थी लेकिन उससे पहले मुकाबले में क्या हुआ ये देखना जरूरी है. 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शुभमन गिल को 10 रन पर निपटा दिया था. अभिषेक शर्मा भी 31 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीता और उस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी से बैटिंग की थी.

सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए थे और तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली थी. ये जरूर है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे मुकाबलों में अच्छी पारी खेल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को अबतक टूर्नामेंट से बाहर ही रखा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ओपनर्स के जल्दी आउट होने पर वो रन ही नहीं बना पाएंगे.

टी20 इंटरनेशनल के कमाल खिलाड़ी हैं तिलक-सूर्या

तिलक वर्मा दुनिया के नंबर 3 बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी रैंकिंग इस बात की तस्दीक करती है कि उनका क्या कद है. साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बैटिंग की है. शिवम दुबे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिर्फ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को बड़ा खतरा मान रहे हैं तो ये एक बड़ी भूल है.