Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं. टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले हांलाकि भारत और पाकिस्तान को एक ही चिंता सताए जा रही है. दोनों टीमों के सामने एक ही लाचारी है और वो ये कि कप्तान कब रन बनाएंगे? एशिया कप 2025 में वैसे ये समस्या सिर्फ भारत-पाकिस्तान के कप्तानों की नहीं रही है, बल्कि सभी टीमों के कप्तानों का संघर्ष यहां देखने को मिला है. मगर चूंकि अब फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं तो सवाल उनके कप्तानों का ज्यादा है?
एशिया कप 2025 में कप्तानों का फीका प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने एशिया कप 2025 में कप्तानों के संघर्ष पर तगड़ा बयान दिया है. लेकिन, उस पर आएं उससे पहले जरा कप्तानों के प्रदर्शन पर गौर करना जरूरी है. आखिर वो कैसे अपने फॉर्म से जूझते नजर आए हैं.
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास 4 पारियों में 29.75 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 119 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है. श्रीलंका के कप्तान चरिश असालंका ने 5 पारियों में 70 रन बनाए हैं, 134.61 की स्ट्राइक रेट और 17.50 की औसत के साथ. जाकिर अली ने भी बांग्लादेश की कमान संभाली मगर 2 पारियों में 9 रन से ज्यादा वो भी नहीं बना सके.
भारत-पाकिस्तान भी अपने कप्तान से लाचार
भारत और पाकिस्तान के कप्तानों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले खेली 4 पारियों में सिर्फ 59 रन 111.12 की स्ट्राइक रेट और 29.50 की औसत से बनाए हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के प्रदर्शन का ग्राफ तो और खराब है. उन्होंने 12.80 की औसत और 78.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं
शोएब मलिक ने बताई कप्तानों ने फीके प्रदर्शन की वजह
भारत और पाकिस्तान की टीमों के सामने उलझन ये है कि अब सवाल फाइनल का है, जहां कप्तानों की लाचारी दोनों टीमों में से किसी के लिए भी परेशानी बन सकती है. एशिया कप 2025 में कप्तानों के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने बड़ी सीधी बात की है.
उन्होंने कहा कि कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा कि जो खराब प्रदर्शन देखने को मिला है वो कप्तानी के दबाव के चलते हैं. शोएब के मुताबिक कप्तानों के प्रदर्शन का गिरा ग्राफ उनके ओवर कॉन्फिडेंस की वजह ज्यादा है. उनका ये मानना कि हां मैं कप्तान हूं.