IND vs PAK Final: पाकिस्तान को 1.30 करोड़ का नुकसान कराने के मूड में टीम इंडिया, अभिषेक शर्मा को फाइनल में मिलेंगे 75 लाख!

Asia Cup 2025 Final Prize Money: एशिया कप 2025 में जीत का छक्का लगा चुकी टीम इंडिया अब पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत दर्ज करने के लिए बेताब है. दोनों टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई के मैदान में फाइनल की जंग होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया है. अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. अगर पाकिस्तान फाइनल मुकाबला हार जाता है तो उसे करीब 1.30 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास 75 लाख रुपये कमाने का बेहतरीन मौका है.

कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम भारी भरकम रकम लेकर अपने घर जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबक साल 2023 में हुए एशिया कप की प्राइज मनी की तुलना में इस बार इनामी राशि में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता टीम को करीब 2.60 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 1.30 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.

इस दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले क्रिकेटर को 20 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. साथ ही बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस इनामी राशि की पुष्टि नहीं की है. टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं.

अभिषेक शर्मा को मिल सकता है इतना इनाम

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप मौजूद अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अभिषेक शर्मा अब तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं. इसमें तीन फिफ्टी शामिल है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका हैं. जिन्होंने 6 मैचों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

अभिषेक शर्मा का बेस्ट बैट्समैन का खिताब पक्का है. इसके अलावा वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन सकते हैं. इससे वो फाइनल मैच में करीब 75 लाख रुपये कमा सकते हैं, लेकिन कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए अभिषेक को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कुलदीप यादव इस टर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.

कुलदीप यादव बन सकते हैं बेस्ट बॉलर

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव बेस्ट बॉलर का खिताब जीत सकते हैं. क्योंकि उन्होंने अब तक 6 मुकाबले में 13 विकेट हासिल किए हैं. यूएई के जुनैद सिद्दकी दूसरी नंबर पर हैं. उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. उनके पास इस सूची में दूसरे नंबर पर आने का बेहतरीन मौका है.