IND vs PAK Final: जीत की हैट्रिक… जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ, टीम इंडिया करेगी वो कमाल!

कई सालों की कोशिश के बाद आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल को सफलता मिल ही गई. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है. सिर्फ फाइनल ही नहीं, बल्कि जिस उम्मीद के साथ इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट तैयार किया गया, वो भी सफल हो गई. भारत और पाकिस्तान तीसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं. अब नजरें 28 सितंबर के खिताबी मुकाबले पर हैं और यहां टीम इंडिया ऐसी हैट्रिक लगा सकती है, जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के 40 साल लंबे इतिहास में ये पहला ही मौका होगा, जब दोनों टीम फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं. इस तरह टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड और सुपर-4 राउंड में मुकाबले के बाद तीसरी बार भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टूर्नामेंट के पिछले दोनों मैच टीम इंडिया ने आसानी से जीते थे और ऐसे में फाइनल में भी वो जीत की दावेदार है.

टीम इंडिया के लिए ये फाइनल इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि वो इतिहास रचने के करीब है. टीम इंडिया अगर ये फाइनल भी जीत लेती है तो पहली बार होगा, जब एक टीम ने दूसरी टीम को किसी एक टूर्नामेंट में तीन बार हराया हो. आंकड़े बताते हैं कि 5 या उससे ज्यादा टीम वाले टूर्नामेंट में आज तक सिर्फ 2 बार ऐसा हुआ है, जब दो टीम आपस में 3 बार टकराई हों.

सबसे पहले 1983 वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 बार मुकाबला हुआ था, जिसमें से भारत ने 2 और वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता था. फिर 2004 एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच 3 बार टक्कर हुई थी, जिसमें से 2 बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी, जबकि 1 बार भारत को सफलता मिली थी. टीम इंडिया अगर ये फाइनल जीतती है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ये हैट्रिक लगेगी.

इस एशिया कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए. फिर भारतीय टीम ने ये मैच सिर्फ 16 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया. इसके बाद सुपर-4 में भी दोनों की टक्कर हुई, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने ये स्कोर 19 ओवर में हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.