IND vs PAK Final: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ इतने छ्क्के, पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होते ही पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साहिबजादा फरहान एक बार फिर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे और बुमराह के खिलाड़ी आक्रामक रवैया अपनाया. सुपर-4 के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. वहीं, इस बार उन्होंने बुमराह की एक गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर इतिहास रच दिया.

बुमराह के खिलाफ फरहान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, और पाकिस्तान की पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने की. इस दौरान पारी का तीसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका और इस ओवर की तीसरी गेंद पर साहिबजादा फरहान ने एक दमदार छक्का जड़ा. यह शॉट न केवल मैच की शुरुआत को रोमांचक बनाने वाला था, बल्कि फरहान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ ये उनका तीसरा छक्का था. उन्होंने सुपर-4 मैच में भी बुमराह के खिलाफ 2 छक्के जड़े थे. साहिबजादा फरहान दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिसने बुमराह के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में तीन छक्के जड़े हैं. उनके अलावा जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा, वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और काइरन पोलार्ड, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने बुमराह के खिलाफ 2-2 छक्के लगा चुके हैं.

साहिबजादा फरहान ने जड़ा अर्धशतक

साहिबजादा फरहान ने इस मुकाबले में 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने 38 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने एक शानदार गेंद पर उनकी पारी का अंत किया. खास बात ये रही कि भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले सुपर-4 मैच में भी साहिबजादा फरहान ने टीम इंडिया के खिलाफ फिप्टी जड़ी थी.