IND vs PAK Final: अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को लगी चोट, भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले आया बड़ा अपडेट

Team India Injury Update ahead of Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. 28 सितंबर को होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को इंजरी ने धर दबोचा है. भारत के कई खिलाड़ियों को हल्की-फुल्की इंजरी की खबर है, जिनमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा का नाम है. इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी, जिस बारे में जानकारी पहले मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी. फिर उस पर एक बड़ा अपडेट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने दिया.

टीम इंडिया के किन-किन खिलाड़ियों को लगी चोट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका की पारी का पहला ओवर डालने के बाद ही मैदान के बाहर चले गए थे. अभिषेक शर्मा को हाथ में दर्द की शिकायत हुई और उन्होंने भी मैच श्रीलंकाई पारी के बीच में ही मैदान छोड़ दिया. वहीं तिलक वर्मा के हैमस्ट्रिंग खींचने की खबर है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर मैच के बाद अपडेट दी.

इंजरी पर सूर्यकुमार यादव की अपडेट

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका से मैच के बाद बताया कि उनके कई खिलाड़ियों को मैच के दौरान क्रैम्प्स आए हैं. लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले जो एक दिन है, उसमें वो पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे. और, पूरी तरह से फिट होकर फाइनल में उतरेंगे.

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने क्या अपडेट दी?

भारत-श्रीलंका मैच के बाद जब भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनसे भी इन खिलाड़ियों की चोट पर सवाल हुआ. मॉर्केल के मुताबिक इन खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आए हैं, जिससे अभिषेक शर्मा उबर भी चुके हैं. वहीं हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके भी फाइनल से पहले ठीक होने के पूरे आसार हैं. तिलक वर्मा की इंजरी के बारे में हालांकि मॉर्केल ने कुछ अपडेट नहीं दिया.

घबराने वाली बात नहीं

साफ है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में चोटें जरूर आई हैं, पर उससे घबराने वाली बात नहीं हैं. क्योंकि, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले उन सभी खिलाड़ियों के फिट होने के पूरे चांस हैं.