IND vs PAK, Final: अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोके 105 रन, फाइनल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका

Abhishek Sharma vs Pakistan: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल से पहले खेले 6 मुकाबलों में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हीं 6 मैचों के दौरान अभिषेक शर्मा ने पहली बार पाकिस्तानी टीम की चुनौती का भी सामना किया. पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलने का दबाव होता है. लेकिन, अभिषेक शर्मा ने भारत के चिर-प्रतिद्वन्दी के खिलाफ अपने रन बनाने की शुरुआत पहली ही गेंद पर बाउंड्री जमाकर की. एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले दो बार उनका पाकिस्तान से आमना-सामना हो चुका है, जिसमें से एक में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. अब फाइनल में पाकिस्तान तीसरी बार सामने होगा.

एशिया कप 2025 में अभिषेक का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के बनाए रनों की बात करें तो उन्होंने 19 छक्के और 31 चौके के साथ 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204. 63 का रहा है, जबकि बल्लेबाजी औसत 51.50 का है. अब सवाल है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले जो 2 टक्कर हुई, उसमें अभिषेक शर्मा ने क्या किया?

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 मैचों में प्रदर्शन

बाएं हाथ के विस्फोटक भारतीय ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज पर खेले पहले मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए थे, 238.46 की स्ट्राइक रेट से खेली उस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे.

इसके बाद पाकिस्तान की टीम से दूसरी बार आमना-सामना अभिषेक शर्मा का सुपर-4 स्टेज पर हुआ. और, वहां उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे.
इस तरह फाइनल से पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले 2 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 7 छक्के और 10 चौके के साथ 52 गेंदों पर 105 रन बनाए हैं. और, अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीसरी भिड़ंत में, जो कि फाइनल मुकाबला है, उनके पास बड़ा कमाल करने का मौका है.

फाइनल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी भिड़ंत में अभिषेक शर्मा अगर शतक लगाते हैं तो वो एशिया कप के फाइनल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर उन्होंने शतक नहीं भी लगाया और 72 रन बनाए, तो भी नया एशियाई रिकॉर्ड बना देंगे. एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब तक श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा के नाम है, जिन्होंने 2022 के फाइनल में 71 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा जिस फॉर्म में हैं, उनके पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने 2016 के फाइनल में 60 रन की पारी खेली थी. अभिषेक शर्मा के निशाने पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में ये भारतीय रिकॉर्ड भी होगा. लेकिन, सबसे बड़ा रिकॉर्ड वही होगा जब शतक जमाते हुए अभिषेक, एशिया कप के फाइनल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे.