IND vs PAK Final: कुलदीप ने 6 गेंदों में पाकिस्तान को किया तबाह, 33 रन पर गिरे 9 विकेट, 150 से पहले ढेर

ग्रुप स्टेज और सुपर-4 राउंड के बाद एशिया कप 2025 के फाइनल भी भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पानी भरते नजर आए. दुबई में इस फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी, जिससे ऐसा लगा कि वो बड़ा स्कोर खड़ा कर देगी. मगर हमेशा की तरह एक विकेट गिरते ही पाकिस्तानी टीम ने बुरी तरह सरेंडर कर दिया. खास तौर पर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के लिए काल बने, जिन्होंने एक ओवर में ही 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को पस्त कर दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)