India vs Pakistan Match Start Time Asia Cup 2025: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर एक बार फिर से होने वाली है. इस बार दोनों चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच मुकाबला सुपर-4 स्टेज पर होगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप ए से सुपर-4 में जगह बनाने वाली दो टीमें हैं. इनके बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मैच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच अब सुपर-4 में टक्कर
भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने ग्रुप में टॉप की दो टीमें रही थीं. भारत ने ग्रुप स्टेज पर खेले अपने तीनों मुकाबले जीते थे. वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में से 2 में जीत मिली थी. उसने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेला एक मुकाबला गंवाया था. जाहिर है पाकिस्तान की कोशिश सुपर-4 में होने वाले मुकाबले में पलटवार की होगी. वहीं भारत एक और जीत के साथ फाइनल की ओर बढ़ते अपने कदमों को मजबूती देना चाहेगा.
साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 स्टेज पर होने वाला मैच, इनके बीच टूर्नामेंट में खेले पहले मैच की अपेक्षा, और ज्यादा दिलचस्प रहने की उम्मीद है. ऐसे में सवाल है कि ये रोमांचक होता दिख रहा मैच देखें तो देखें कहां? और कैसे देखें? आइए इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं.
1- एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच कहां होगा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.
2-एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच भारतीय समय के अनुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि 7:30 बजे होगा.
3- एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच किस दिन खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच 21 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा.
4- भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
अगर टीवी पर ये मैच देखना है तो उसके लिए टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देख सकते हैं.
5- भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
21 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.