IND vs PAK: 16 दिन में 4 बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान! ये है पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ने के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रोमांच की कोई कमी नहीं रहने वाली है. सितंबर में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबलों में मैदान पर जो तनाव और उत्साह दिखा, उसकी गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब एक महीने के अंदर दोनों देशों की टीमें चार बार आमने-सामने आ सकती हैं. दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट और राइजिंग स्टार्स एशिया कप के जरिए फैंस को फिर से भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में पहली भिड़ंत

सबसे पहले 7 नवंबर 2025 को हॉन्ग कॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर दोनों टीमें 6-6 ओवर के फॉर्मेट में भिड़ेंगी. यह हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट का हिस्सा है, जहां तेजी, आक्रामकता और रणनीति का खेल देखने को मिलेगा. छोटे फॉर्मेट की वजह से फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. अगर दोनों टीमें नॉकआउट में पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट इनकी फिर भिड़ंत हो सकती है. यानी एक ही टूर्नामेंट में दो बार भारत-पाकिस्तान की जंग देखने का मौका मिल सकता है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी टक्कर

इसके बाद 14 नवंबर से शुरू हो रहे राइजिंग स्टार्स एशिया कप में 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय हैय यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों का मंच है, जहां दोनों देशों के उभरते सितारे अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे. लीग स्टेज में यह मुकाबला होने के बाद अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचती हैं, तो फिर से एक-दूसरे के सामने आ सकती हैं. यानी इस टूर्नामेंट में भी दो बार भिड़ने की संभावना बनी हुई है.

इस तरह नवंबर के महीने में भारत और पाकिस्तान की टीमें कम से कम दो बार तो जरूर भिड़ेंगी, और अगर टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में दोनों आगे बढ़ती हैं, तो कुल चार बार आमने-सामने आ सकती हैं. यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. एशिया कप में देखी गई गर्मागर्मी के बाद फैंस को इन मुकाबलों में भी शानदार टक्कर की उम्मीद है, जहां हैंडशेक विवाद का अगर भी देखने को मिल सकता है.