टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खराब प्रदर्शन के सिलसिले को एशिया कप 2025 के फाइनल में भी नहीं तोड़ सके. इस साल लगातार बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान का बल्ला पूरे एशिया कप में नहीं चला. मगर फाइनल में उनसे उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला आखिरकार रन उगलेगा लेकिन इस बार भी कहानी नहीं बदली और वो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर में एक बार फिर वो कोई भी असर छोड़ने में नाकाम रहे.
दुबई में हुए इस फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान से 147 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर में ही आउट हो गए थे. ऐसे में तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए, जिनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 47 रन की थी, जो संयोग से इसी मैदान पर ग्रुप स्टेज में खेली थी.
ऐसे में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब कप्तान सूर्या खुद जिम्मेदारी लेते हुए तीसरे स्थान पर बैटिंग के लिए उतरे. मगर वो ज्यादा देर तक ये दारोमदार नहीं उठा सके और तीसरे ओवर में ही शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कैच दे बैठे. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने एक बेहतरीन कैच लेकर उन्हें आउट किया. सूर्या 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना सके और इस तरह टूर्नामेंट में तीसरी बार सिंगल डिजिट स्कोर पर चलते बने.
(खबर अपडेट हो रही है)