IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव के बाद हरमनप्रीत कौर की बारी, भारत से फिर हारेगा पाकिस्तान, इस संडे 12-0 तय है

India Women vs Pakistan Women: देखो आया रविवार, भारत-पाकिस्तान फिर भिड़ने को हैं तैयार. जी हां, लगातार चौथा संडे भी खाली नहीं जाने वाला. भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच इस रविवार भी दिखेगा. फर्क बस सिर्फ इतना होगा कि इस बार पाकिस्तान को हार के मुंह में धकेलकर सबक सिखाने का काम भारत की बेटियां करती दिखेंगी. इस बार सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया नहीं बल्कि हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम पाकिस्तान को पीटती दिखेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच ये टक्कर महिला वनडे वर्ल्ड कप में होगी.

5 अक्टूबर को भी भारत VS पाक

भारत और श्रीलंका की मेजबानी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. ICC के इसी इवेंट में आने वाले रविवार को यानी कि 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच क्रिकेट की जंग देखने को मिलेगी. मेंस-वीमेंस भूलकर सिर्फ क्रिकेट की बात करें तो ये भारत-पाकिस्तान की वो भिड़ंत होगी, जो लगातार चौथे संडे को होती दिखेगी.

पिछले 3 संडे ऐसे हारा भारत से पाकिस्तान

इससे पहले 3 रविवार को हुए मुकाबले में भारत की मेंस क्रिकेट टीम ने सूर्यकुमार यादव की कमान में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था. भारत-पाकिस्तान की मेंस टीम पहली बार एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज पर 14 सितंबर को भिड़ी थी, फिर उसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में उनके बीच मुकाबला हुआ. और उसके बाद 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से पाकिस्तान हारा.

सूर्यकुमार के बाद अब हरमनप्रीत की बारी

अब 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. कोलंबो के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 12-0 करने पर होगी.

इस संडे 12-0 तय है

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम वनडे में पिछले 20 साल में 11 बार आमने सामने हो चुकी है, जिसमें हर बार बाजी भारत के नाम रही है. मतलब, इस बार 12वीं बार वनडे में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय महिला टीम का अब तक जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए उनका पाकिस्तान पर आने वाले संडे को 12-0 का रिकॉर्ड बनना भी तय लग रहा है.